लखनऊ। लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार लोगों से सख्ती से पेश आ रही है, लेकिन कुछ लोग इसकी उलंघना कर रहे हैं। इस बीच योगी सरकार ने एक और सख्त फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान बाइक सवार अपने साथ किसी को भी नहीं बैठा सकेगा। साथ ही कार में भी सिर्फ दो ही लोग चल सकेंगे। अगर कोई इसकी अनदेखी करता है तो बाइक का चालान किया जाएगा। साथ ही धारा 144 व 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। तरह-तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर निकल रहे हैं। यूपी पुलिस भी अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है। जिसके चलते 4 घंटे के भीतर पुलिस ने सख्त करवाई करते हुए 11 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया है। साथ ही 645 वाहन सीज करते हुए 22,85,651 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।