लखनऊ। कोरोना का कहर लोगों को अभी भी मजाक लग रहा है। जबकि पूरी दुनिया इस माहामारी से परेशान है। इस समस्या के आगे कई देशों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन जैसे कदम को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कई राज्यों में यहां तक कि कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि इस बीच लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसपर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ जैसे महानगर में कई जगह गुपचुप बिक रही शराब, मीट, कई लोगों ने लखनऊ पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 2168 वाहनों को चालान कर दिया। वहीं कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का शहरवासियों ने मंगलवार को भी उल्लंघन किया। इस पर पुलिस सख्ती करते हुए 135 मुकदमे दर्ज की है। पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती की। साथ ही कुछ स्थानों पर उनसे माफी नामा तक लिया गया कि अब पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तू अधिनियम के तहत आने वाली सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए है।वहीं शराब और मांस जैसे सामान की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी का कहना है कि आपात स्थिति या मेडिकल संबंधी समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रूम या 108 पर सम्पर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। दुकान खोल कर मीट बेचते पिता-पुत्र गिरफ्तार अमीनाबाद के मौलवीगंज इलाके में कसाईबाड़ा निवासी असलम की मीट की दुकान है। एसीपी कैसरबाग आईपी सिंह के अनुसार मंगलवार को स्थानीय लोगों ने असलम की दुकान खुले होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी थी। मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी मौलवीगंज दिलीप कुमार मिश्र ने असलम को समझाने का प्रयास किया। इस पर असलम और उसका बेटा अमान अभद्रता करने लगे। जिसके बाद थाने से बुलाई गई अतिरिक्त फोर्स की मदद से दुकान को बंद कराया गया। साथ ही पिता-पुत्र के खिलाफ अमीनाबाद कोतवाली में चैकी प्रभारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी बाजारखाला अनिल यादव ने बताया कि दुकानदार पुलिस को देखते ही फरार हो गया था। वहीं, आरोपी की पहचान बाजारखाला निवासी अल्फाम के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले मीट विक्रेता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। शराब बेचते चार धरे गएकैंट पुलिस ने आनंद मोटर्स के पास से रिंकू को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसएन पेट्रोल पम्प के पास से सदर बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार को पकड़ा गया। वहीं, ठाकुरगंज पुलिस ने गऊघाट के पास से श्रवण को गिरफ्तार करते हुए शराब बरामद की है। इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने ग्लोबल अस्पताल तिराहे के पास से बांगरमऊ निवासी श्रीराम जायसवाल और गोसाईंगंज निवासी राजेश सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 36 हजार रुपए की शराब बरामद की है। इन बातों का रखें ध्यानजब तक इमरजेंसी न हो, अनावश्यक रूप से न निकलें।एसेंसिशनल सर्विस देने वाले व एसेंशियल सर्विस के विभागीय कर्मियों को पास निर्गत होंगे। आफिस स्टॉफ एक बार टाइमिंग पर पहुंच जाएं तो बाहर न निकलें। ड्यूटी के बाद सीधे घर जाएं। बाइक पर दो लोग नहीं चलेंगे। चालक सभी पेपर, आईडी, ड्यूटी पास साथ रखेंगे।आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा में निकलने वाला व्यक्ति मेडिकल पेपर रखेंगे और पूछने पर दिखाएगा। अनावश्यक रूप से कोई भी घूमता पाया गया तो लॉकडाउन उल्लंघ्न में गाड़ी सीज कर मुकदमा दर्ज होगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।