लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद ने मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वह कोई बड़ा जलसा या कार्यक्रम मस्जिदों में न करें। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने की संभावना हो। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चैयरमैन व इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जो सरकार की ओर से सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं। लोगों को चाहिए कि उस पर पूरी तरह से अमल करें। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा जलसा या फिर कार्यक्रम जिसमें भीड़ एकत्र होने की संभावना हो, उसको स्थागित कर दें। मौलाना ने कहा कि लोग बड़ी मस्जिदों के बजाए अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज को अदा करें। मौलाना ने कहा कि पांच वक्त सही से वुजू करें क्योंकि वुजू से बहुत सी बीमारियां नहीं होती है। इसके अलावा अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।