लखनऊ। पीजीआई में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की तबियत स्थिर है। रविवार को केजीएमयू में हुई कनिका की कोरोना की जांच पॉजिटिव पाई गई है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक कनिका को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने रविवार को केजीएमयू में कनिका की हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई है। कनिका के घरवाले और करीबी कोरोना की रिपोर्ट को निगेटिव बता रहे थे। जिसके संज्ञान में पीजीआई द्वारा दोबारा जांच कराई है। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कनिका को डॉक्टर और अन्य स्टाफ लगातार नजर रखे हुए हैं। कनिका लगातार बाहर का भोजन खाने की जिद कर रही है। स्टाफ उसकी एक भी बात के ध्यान नही दे रहे हैं। स्टाफ के प्रति उसका बर्ताव रविवार को भी अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते कर्मचारियों में काफी रोष है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।