लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिये सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण जनता में व्याप्त असमंजस एवं आशंका को दूर करने के लिए सरकार को तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कोरोना के रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं भी पालन कर रही है एवं जनता को भी जागरूक कर रही है। उसके अनुसार इंतजाम भी किए जा रहे है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि 11 देशों के कारोबारियों तथा वेतनभोगियों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंटो पर कोरोना के अलावा वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह का भी दबाव है। सरकार को तत्काल बिना किसी अतिरिक्त दण्ड व शुल्क के कर एवं रिटर्न संबंधी अतिरिक्त समय तथा नियमों में ढील देने की घोषणा करनी चाहिए।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।