लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि दिनांक 24.03.2020 की मध्यरात्रि से 14.04.2020 तक पूरे भारत को लाकडाउन किया जाता है। इस संबंध में जुबैर अहमद खान सज्जादानशीन,संरक्षक अध्यक्ष दरगाह कमेटी ने दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मोबाइल पर वार्ता की, वार्ता के बाद निश्चित हुआ के दिनांक 14.04.2020 तक दरगाह हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह मुकाम शरिफ दिलकुशा गार्डन विलायती बाग कैंट लखनऊ को पूरे तौर पर बंद कर दिया गया है। बन्द होने की सूचना तमाम जायरीनों और भक्तों को समाचार पत्रों के ईमेल, व्हाट्सअप और मैसेज से दी जाएगी। दरगाह हजरत कासिम शहीद रहमतुल्लाह अलैह पर कल दिनांक 26.03.2020 दिन जुमेरात (बृहस्पतिवार) को भी दरगाह शरीक पर किसी प्रकार की चादर, सिन्नी, तबर्रुख, प्रसाद नही चढ़ेगा, सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने तथा सभी धार्मिक कार्यक्रम को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। साथ ही दरगाह कमेटी ने अपील की है, कि इस महामारी की जंग जीतने के लिए हम सभी लोगो को अपने अपने घरों में रहना होगा, भारत सरकार ऊ0 प्र0 सरकार को कंधे से कंधा मिला कर अपना पूरा सहयोग देना होगा। हम सब को देश के लिए आपने लिए और अपने परिवार को बचाने के लिए अपने घरों में रह कर ही सुरक्षित रह सकते है। कासिम बाबा के जायरीनों से कहना है कि जो भी जिस समय दरगाह शरीफ की जियारत के लिए आते है उनको वो उसी समय अपने घरों पर रह कर याद करें, कासिम बाबा की दुआएं उनको वही पर मिल जाएगी। जायरीनों से यह भी गुजारिश है कि उसी समय ही यह भी दुआ करे के जल्द से जल्द भारतवासियों को इस महामारी से निजात मिल सके। ऊ प्र सरकार से यह भी अनुरोध है कि ऐसे सभी धामिर्क स्थलों को चिन्हित करायें जो बस्ती शहरो व कस्बो से दूर है। जहाँ खाद्य सामग्री नही पहुच पा रही हो , उन जगहों पर भी खाद्य सामग्री पहुचाने की पूर्ण व्यवस्थाये की जाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।