लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जिला प्रशासन ने छापेमारी की। इस दौरान नकली सेनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा-निर्देश पर जनपद लखनऊ में अवैध सेनिटाइजर्स उत्पादन को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। निशातगंज क्षेत्र में महालक्ष्मी केमिकल्स की फैक्ट्री में बिना ड्रग मैन्यूफैक्चररिंग लाइसेंस के आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से बनाई गई सैनिटाइजर की 100उस पैकिंग की एक हजार बोतलें पकड़ी गईं। उक्त स्टॉक को सीज कर दिया गया है और फर्म के प्रोपराइटर नीरज कुमार खरे के विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में थाना निशातगंज में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। उक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन अरविंद गुप्ता, चीफ ड्रग इंस्पेक्टर सीतापुर समेत चार सदस्य टीम द्वारा की गई है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।