लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक तोहफा। घर से ही बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर योगी सरकार आप को ईनाम देगी। कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। आवश्यक वस्तुओं के लिए ही बहुत जरूरी होने पर बाहर जाने की अनुमति है। ऐसी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग होना बहुत जरूरी है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक पहल की। जिसमें बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान पर उपभोक्ताओं को अब किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने उपभोक्ताओं के हित में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर बैंकिंग कंपनियों शुल्क लेती थी। अब इस शुल्क का भुगतान यूपीपीसीएल करेगा। विद्युत उपभोक्ता अपने बिलों का ऑनलाइन भुगतान ई-निवारण ऐप के जरिए कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर अथवा लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता यूपीपीसीएल की बेबसाइट पर बिल भुगतान के टैब पर बिल का भुगतान कर सकते हैं। शहरी उपभोक्ता सीधे लिंक से सीधे भुगतान कर सकते हैं। ग्रामीण उपभोक्ता लिंक के जरिये सीधे अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। किसी भी कठिनाई पर उपभोक्ता हेल्पलाइन 1912 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। उपभोक्ताओं को एसएमएस से भी बिलों के भुगतान का लिंक साझा किया जा रहा है। उपभोक्ता बिल भुगतान की प्रक्रिया को समझने के लिए यूट्यूब लिंक पर उपलब्ध वीडियो ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।