लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा-112 के इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने यूपी-112 में कॉल आने पर विशेषज्ञतापूर्ण सलाह देने और उसके मुताबिक प्रबंध करने के निर्देश दिए। यूपी-112 के मुख्यालय से प्रदेश की स्थिति का लिया जायजा लेने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि हर स्थिति में यूपी-112 की सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। साथ ही पीआरवी (पुलिस रिस्पांस वेहिकल) स्टाफ की सुरक्षा का प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि यूपी-112 को बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान एडीजी 112 असीम अरुण और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय भी रहे मौजूद।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।