लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. राज शेखर ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सेवा प्रबन्धकों एवं समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपोज) को यह निर्देश दिये गये हैं कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार दिनांक 25 मार्च, 2020 तक परिवहन निगम की बसों के संचालन को रोकने का निर्णय लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में निम्नवत् कार्यवाही सुनिश्चित की जाए,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की समस्त प्रकार की बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से दिनांक 25.03.2020 तक सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। संचालित बसों में उक्त अवधि में यात्रियों की अग्रिम बुकिंग को तत्काल निरस्त करते हुए यात्रियों को उनके किराये की धनराशि नियमानुसार वापस किया जाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।