कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर पीएम मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आरजेडी के कई नेता नौटंकी और अघोषित आपातकाल बता रहे हैं, वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इसको लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने सड़क पर उतर आए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर शनिवार को तेजप्रताप यादव ने पटना में स्टेशन रोड पास लोगों को खुद से मास्क पहनाया। इस दौरान उन्होंने खुद भी मास्क पहन रखा था। राजद कार्यकर्ताओ द्वारा लगाए गए हेल्थ कैम्प में आम लोगों के साथ ही उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को भी मास्क पहनाया और उनके हाथ भी साफ करवाए। इस क्रम में उन्होंने लोगों में साबुन भी बांटे और स्वच्छता को अपनाकर कोरोना को हराने की अपील भी की। तेजप्रताप ने लोगों से डरने नहीं बल्कि लड़ने की अपील की। वहीं बिहार सरकार से भी लोगों के बीच नि:शुल्क मास्क और सेनेटाइजर बांटने की मांग की। इसके बाद वे वीरचंद पटेल रोड स्थित राजद कार्यालय भी गए और वहां भी उन्होंने मास्क बांटे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं जनता के साथ खड़े हैं। पार्टी दफ्तर में लोगों के बीच मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बांटते हुए तेजप्रताप ने प्रधानमंत्री के आह्वान को गलत बताते हुए कहा कि कर्फ्यू से ज्यादा जरूरी है लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना। मेडिकल कैंप लगाना, न कि कर्फ्यू लगाकर और ज्यादा लोगों को भयभीत करना।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।