कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी धीरे-धीरे कई लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। ऐसे में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में मंत्री ने सभी सरकारी शिक्षण संस्थान और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने की अपील की। मंत्री ने पत्र में लिखा कि सभी सरकारी पार्क,जैविक उद्यान इको पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाएं ताकि इस गंभीर बीमारी को और फैलने से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने खेलकूद से संबंधित सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का सुझाव भी दिया है। वहीं इस वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य के सदर अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।