बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव निकली है। ऐसे में उनमें संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इससे पहले भी कनिका की पिछली दो रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कनिका लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं और तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीजीआई के निदेशक प्रो़. आरके धीमान ने बताया कि अभी कनिका के टेस्ट में पॉजिटिव है। उनका उपचार जब तक जारी रहेगा जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है। दो बार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके बारे में कुछ कहा जाएगा। उधर देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 562 हो गई है। इस दौरान अब तक ग्यारह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पीजीआइ में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है। चार-चार घंटे पर नर्सों की शिफ्ट बदलती है। ये नर्सें ही उन्हें दवा खिलाती हैं और अन्य चीजों का ध्यान रखती हैं। नर्सों को पीपीई किट पहननी पड़ती है। उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है। क्योंकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।