नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने देशवासियों से लॉक डाउन के दौरान न घबराने और जरूरी सामानों को खरीदने को लेकर दुकानों पर भीड़ न लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशवासियों के हित में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए देश को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद कई युवा व नागरिक सख्त निर्देश के बाद भी बाजारों में अपने वाहनों को लेकर निकलते दिखे।आज हम कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। कोरोना महामारी से जंग को जीतने के लिए देशभर में व्यापक तैयारी की जा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा की जा सके लेकिन ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही से स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां फेल हो जाएंगी। मेरी सभी से यही प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातें को नजरअंदाज ना करें और 21 दिनों के लिए लॉक डाउन में रहे और निर्देशों का पालन करें जिससे आप और आपका परिवार कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेगा। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।