देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 65 साल के शख्स की मौत हो गई है। शख्स सोपोर का रहने वाला था लेकिन फिलहाल श्रीनगर में रह रहा था। वो डायबटीज का मरीज भी था। श्रीनगर के सीडी अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक शख्स की मौत गुरुवार सुबह हुई। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस से पहली मौत की दुखद खबर साझा करने के साथ मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के प्रति हैं। हम आपके साथ हैं और आपका दुख समझते हैं।’ सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने भी टि्वटर पर मौत की खबर की पुष्टि की। कंसल ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण श्रीनगर के हैदरपुरा के 65 वर्षीय शख्स की मौत का पहला मामला। उसके संपर्क में आए चार लोग भी कल संक्रमित पाए गए थे।’ जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से चार लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11 हो गए।
TAGS:
राष्ट्रीय
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।