वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के कहर जूझ रहे अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने चीन को जमकर खरी- खोटी सुनाई। पोंपियो ने कोरोना वायरस को 'वुहान वायरस' बताया। उन्होंने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, रूस और ईरान कोरोना वायरस की महामारी को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। इसका मकसद लोगों में भय और भ्रम पैदा करना है। पोंपियो का यह बयान ऐसे समय पर आया है अमेरिका में कोरोन से मरने वालों की संख्या 252 पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से मारे गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब विदेश मंत्री पोंपियो ने कोरोना को लेकर चीन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'गलत सूचनाएं दुनियाभर में अचानक से सामने आए लोगों के साथ-साथ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, रूस और ईरानी प्रशासन से आ रही हैं। हमें इन प्रयासों को निश्चित रूप से रोकना होगा जो हमारे लोकतंत्र, हमारी स्वतंत्रता और हम कैसे वुहान वायरस से निपट रहे हैं, इसको धक्का पहुंचाना चाहती हैं।'
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।