वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से संक्रमित एक चीनी नागरिक को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। वह बुधवार को ही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 तक पहुंच गई है। दिल्ली में विदेश से आने वाले या उनके संपर्क में आए 12,567 लोगों को दिल्ली सरकार ने क्वारंटाइन में भेज दिया है। इसमें 11,159 लोग ऐसे हैं जिन्हें उनके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है, जबकि 1173 से अधिक लोगों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। क्वारंटाइन होने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अभी तक कोरोना के 30 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। बीते 40 घंटे में एक भी केस सामने नहीं आया है। सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले वो लोग हैं जिनमें कोई न कोई लक्षण है जिससे कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है। वहीं होम क्वारंटाइन में उन्हें भेजा गया है जो कि विदेश की यात्रा करके लौटे हैं या फिर किसी के संपर्क में आए हैं। मगर उनमें फिलहाल कोई लक्षण नहीं है। सरकार होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों पर निगरानी बनाए हुए है। उनके घर पर रोजाना एक टीम जांच के लिए जाती है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।