एक ओर जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में है, वहीं दूसरी ओर ब्राजील के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब बयान दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कहा कि कोरोना वायरस से कुछ लोग मरेंगे, निश्चत तौर पर कुछ लोग मरेंगे, यही जीवन है। आप सड़क दुर्घटना की वजह से कार फैक्ट्री को बंद नहीं कर सकते। दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने कोविड-19 से हुई मौतों पर अपनी ही सरकार के आंकड़ों पर शुक्रवार को संदेह जताया। दो टूक शब्दों में उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि 'राजनीतिक हितों' को साधने की वजह से ये मामले बढ़ा-चढ़ा कर बताए जा रहे हैं। धुर दक्षिणपंथी नेता जायर बोलसोनारो ने कहा कि उन्हें साओ पाउलो राज्य से सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर भरोसा नहीं है। बोलसोनारो ने प्रकोप के संबंध में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर इसी राज्य के गवर्नर पर हमला बोला था। उन्होंने इस बीमारी की तुलना 'मामूली फ्लू' से करते हुए इसे लेकर दी जा रही प्रतिक्रियाओं को 'बढ़ा-चढ़ा कर दी जा रही प्रतिक्रियाएं बताया था।' एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मुझे माफ करें, मगर कुछ लोग मरेंगे, वे मरेंगे…यही जीवन है। ट्रैफिक डेथ की वजह से आप कार फैक्ट्री को बंद नहीं कर सकते।'
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।