नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की जानकारी देने के लिए आज दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के सामने कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया और लोगों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया।कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदम से देश में लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी जैसे कि दूरी से बात करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, साबुन-पानी से हाथ धोएं, भीड़ में मास्क पहनकर ही जाएं, बहुत जरूरी न हो तो घर में ही रहें। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, डॉक्टर लगातार काम कर रहे हैं, लोगों की देखभाल कर रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अगर स्वास्थ्य को लेकर कोई शंका हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।