कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया में फैले डर के बीच हस्तियां लोगों को जागरुक करने में लगी हुई हैं। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शनिवार को एक वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस से बचे रहने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हम अपने लिए प्रे तो करते ही हैं दूसरे के लिए भी प्रे करना चाहिए नेहा ने कहा, 'मैं अपने फॉलोवर्स से कहना चाहूंगी कि प्लीज घर में रहिए। पहले बाहर से कितनी न्यूज आई हैं। इसे पहले सीरियसली नहीं लिया। इस संडे घर पर ही रहना है। रविवार की शाम को पांच बजे जो कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं उनके लिए ताली बजाएं, उनकी तारीफ करें। मैंने सुना है कि लोग अपने डॉग्स को बाहर निकाल रहे हैं। पर मैं कहना चाहूंगी ऐसा मत कीजिए। डॉग्स से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। आपको कोई खतरा नहीं। उन्हें अपने घर में ही रखिए।'
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।