बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह तय हुआ है कि कोरोना वायरस के चलते सत्र को छोटा कर देना चाहिए। साथ ही आज बजट सत्र का आखिरी दिन होगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि विधायकों के सवालों का ऑनलाइन जवाब दिया जाएगा। आज ही सभी विभागों का बजट पास होगा। साथ ही सभी विधेयक भी आज सदन से पास करवा लिए जाएंगे। वहीं बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर भी सभी राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस विधायकों का कहना है कि जनहित के मुद्दों के लंबित होने के कारण सदन को चलने देना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ जदयू विधायकों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सदन को स्थगित कर देना चाहिए। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने कई कार्यक्रमों के साथ स्कूल, सिनेमाघर सहित संस्थान और सार्वजनिक जगहों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।