देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में बुधवार सुबह तक 147 मामले सामने आए हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी तरह के आंदोलन, धरने और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में कोरोना के कारण पार्टी के सभी सदस्यों से किसी भी प्रकार के आंदोलन, धरना, प्रदर्शन से बचने के लिए कहा। इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने फैसला किया है कि अगले 1 महीने तक पार्टी किसी भी आंदोलन, प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।