कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधिया बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब यह खेल वैश्विक स्तर पर प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत दौरे के रद्द होने के साथ क्रिकेट प्रभावित होना शुरू हुआ और पाकिस्तान सुपर लीग और न्यूजीलैंड का घरेलू क्रिकेट इस संक्रमण के हालिया शिकार बने। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा कोरोना वायरस की वजह से बीच में ही रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा इस वायरस की भेंट चढ़ा। न्यूजीलैंड टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक मैच खाली स्टेडियम में खेला गया, इसके बाद दौरे को रोकना पड़ा। आईपीएल 2020 को आगे बढ़ाया गया है और इसे कुछ महीनों बाद कराने पर विचार किया जा रहा हैं। दूसरे विश्व युद्ध के करीब 75 साल बाद क्रिकेट की गतिविधियां पूरी तरह बंद हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद वर्तमान समय से पहले दो बार बाहरी परिस्थितियों के कारण क्रिकेट की गतिविधियां प्रभावित हुई थी। यह संयोग ही कहा जाएगा कि दोनों बार विश्व युद्ध की वजह से क्रिकेट के मुकाबले प्रभावित हुए थे। यह पहला मौका है जब क्रिकेट किसी आपदा की भेंट चढ़ा। पहली बार भारत में भी क्रिकेट गतिविधियां बंद की गई हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।