नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लगभग 40 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली एवं मुंबई के भाजपा सांसदों से ऑडियो/वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और देश के पांच करोड़ गरीब लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाले भोजन को पहुंचाने के कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे। नड्डा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन शाम 7 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए जनता की सेवा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की प्रगति की रोजाना समीक्षा करेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।