कोरोना वायरस से लड़ाई में देश अपनी पूरी ताकत लगा रही है। लोग अपनी सैलरी और जरूरत का सामान दान कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी एमएलए और सांसद अपने एक महीने का मानदेय या वेतन कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए दान देंगे। सांसद और विधायक जरूरतमंदों की मदद और वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय राहत कोष में दान देंगे। जेपी नड्डा ने कहा, सभी भाजपा सांसद कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में मदद करने के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड रुपए केंद्रीय सहायता कोष में देंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।