महाराष्ट्र में कोरोना वाइरस के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी पुणे में एक और मामले की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अकेले पुणे में ही 18 केस हो गए हैं। वहीं पूरे महाराष्ट्र में 42 संक्रमित सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी मॉल्स, पर्यटक स्थलों, बाजारों को बंद कर दिया है। वहीं दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दे दी है। लगातार सतर्कता के बाद भी राज्य में नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच संक्रमण को रोकने के लिए अब मुंबई महानगरपालिका ने बड़ा कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इस तरह का जुर्माना गुजरात में लगाया जा रहा है जहां सिर्फ एक दिन में ही लोगों से अकेले अहमदाबाद में 6.4 लाख वसूले गए। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक समेत कई मंदिरों, तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों को आम लोगों के लिए इस महीने तक बंद कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थाओं को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।