जयपुर,(G.N.S)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में अब जयपुर, जोधपुर और कोटा में अप्रेल में होने वाले नगर निगम चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं। अब चुनाव जून में होंगे। कोर्ट ने बुधवार को सरकार की इस संबंध में लगायी गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेष जारी किए हैं।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।