कौशाम्बी। पूरामुफ्ती के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में गोलू बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने बिहार से आई युवती संदिग्ध दशा में लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। गोलू बाबा का संरक्षक से शिकायत करने गए पीड़ित पिता को संरक्षक ने गाली गलौच कर थाने न जाने की धमकी देते हुए दुत्कार कर भगा दिया। पिता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कोरोना वायरस के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद भी रसूलाबाद उर्फ कोईलहा गांव में गोलू बाबा का दरबार सजता है। शुक्रवार और शनिवार को दूसरे प्रांतों से लोग बसों में भरकर गोलू बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि ऐसे मेलों पर तहसील प्रशासन या जिला प्रशासन अंकुश क्यों नहीं लगाती है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।