कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार बने हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खान की सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने वाले दिन से प्रभावी मानी जाएगी। साल 2000 बैच के आइएएस अधिकारी बसीर खान ने पिछले साल जून महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन केंद्र ने उन्हें एक जुलाई से एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया था। अभी साढ़े तीन महीने उनकी नौकरी शेष थी। बसीर खान इससे पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।