पंजाब सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्रियों से बैठक करने के बाद सरकार की उपलब्धियों को रिपोर्ट कार्ड पत्रकार वार्ता के दौरान जनता के समक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई,जिसके तहत 31 मार्च को रिटायर होने वाले डाक्टरों की रिटायरमैंट 30 सितम्बर तक रोक दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है,जिसके चलते करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सरकारी और निजी बसों में सैनेटाइजर की सुविधा होगी। कैप्टन ने माफिया से संबंध रखने वाले लोगों को चेतावनी देते कहा कि उन्हें ऐसे लोगों से निपटना आता है। किसानों के लिए अहम फैसला लेते हुए उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते नुकसानी गई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि पहली बार है कि पंजाब सरकार पर किसी भी कर्मचारी का बकाया नहीं है। साथ ही किसानों को 48 घंटों में फसलों की अदायगी की गई। नशे के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 3 सालों में काफी हद तक नशे पर नकेल डाली है। नशे के खात्मे के लिए सभी गांवों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नशा तस्करों के साथ संबंध रखने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।