जैतो के गांव रोड़ीकपूरा में कबड्डी टूर्नामैंट दौरान रविवार देर शाम दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक नौजवान की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना जैतो की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गांव रोड़ीकपूरा और गांव वीरेवाला के दोनों पक्षों में कुछ समय से किसी बात को लेकर रंजिश चलती आ रही थी। जिस कारण दोनों पक्षों का झगड़ा भी हुआ था, परन्तु पंचायत ने राजीनामा करवा दिया। रविवार को गांव रोड़ीकपूरा में चल रहे कबड्डी टूर्नामैंट दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। यह बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।