जिले के परतापुर थाने इलाके के महला बीएसएफ कैम्प से एरिया डेमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। जबिक कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है। जवानों को मौके से 3 आईईडी बम भी बरामद हुआ है। घायल जवान का नाम कृपा शंकर है, जो कि बीएसएफ महला कैम्प के 157 बटालियन में तैनात है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।