प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार (22 मार्च) को 'जनता कर्फ्यू' की अपील का समर्थन विरोधी दलों ने सामने आकर किया है। राज्य के जल संसाधन मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटील ने 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करते हुए लोगों से पूर्ण पालन करने की अपील की है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। शुक्रवार की शाम तक 52 मरीज पाएं गए हैं। एनसीपी नेता पाटील ने ट्वीट मे कहा, कि 'मैं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील का समर्थन करता हूं और एकजुट राष्ट्र के रूप में हम सभी को 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक इसका पालन करना चाहिए। कृपया यह संदेश सभी में फैलाएं और आइए हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराते हैं।'
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।