भोपाल । राजधानी में शराब की दुकानों के संचालकों पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का कोई असर नहीं दिखा यह भी दवाइयों की दुकान की तरह पूरे दिन खुली रही और लोग शराब खरीदते दिखाई दिए जबकि शहर में किराना और अन्य मूलभूत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहीं दुकानों के सामने से पुलिस के वाहन बराबर निकलते रहे लेकिन किसी ने भी इसे बंद करने की जहमत नहीं उठाई। वहीं बाइक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से बंद करने को बोला गया तो उन्होंने एडीएम से संपर्क करने का कह कर चल दिये । पुलिस के इस रवैये से उनकी सहमति ही शराब की दुकान खुलवाने की रही होगी। जिला प्रशासन का यह रवैया लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है प्रदर्शित करता है ।खानपान के सभी रेस्टोरेंट्स और दुकाने आज बंद रहीं लेकिन चुना भट्टी पर संचालित डोमिनोज पिज्जा आज पूरे दिन खुला रहा। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण खाने पीने की वस्तुओं से व कोई भी सामान के आदान प्रदान से फैलाने की अधिक संभावना रहती है। जिसे डोमिनोज संचालक ने अनदेखा किया ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।