पाकिस्तानी सेना की ओर से वीरवार को दिगवार सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी की जवाबी कार्रवाई में कम से कम छह आतंकी मारे गए। इनमें दो से तीन बैट के सदस्य बताए जा रहे हैं। मारे गए आतंकियों के शव नो मेंस लैंड पर पड़े हुए हैं लेकिन पाकिस्तानी गोलाबारी के चलते इसे कब्जे में नहीं लिया जा सका है। दरअसल पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था। दिगवार सेक्टर में गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना ने करीब बीस वर्ष बाद पुंछ नगर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। इस दौरान गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान के कब्जे वाले चिड़ीकोट क्षेत्र स्थित एक लांचिंग पैड से चार से छह आतंकियों के दल को घुसपैठ कराने की साजिश की गई। इन्हें पास में ही स्थित नक्कर कोट क्षेत्र से भारतीय सीमा में धकेलने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की। सेना ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को मोर्टार और यूनिवर्सल मशीनगन की सहायता से ढेर कर दिया। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी और मारे गए आतंकियों के शवों के सेना की चौकियों से अधिक दूरी पर पड़े होने के कारण सेना उन आतंकियों के शव को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।