उरई /जालौन। शासन के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम संग शहर की मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया तो अधिकांश जगह सैनिटाइजर और मास्क की किल्लत दिखाई दी। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि दो दिन के अंदर माल मंगवा लें, किसी भी हालत में किल्लत नहीं होनी चाहिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार के साथ शहर की मुख्य मार्ग की दुकानों पर सैनिटाइजर और मास्क के बारे में जांच की। अधिकांश जगह मास्क व सैनिटाइजर की किल्लत मिली। कुछ जगह मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिले। जहां मिले भी तो दुकानदारों ने बताया कि माल समाप्त होने की कगार पर है। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में माल स्टोर न किया जाए और न ही ज्यादा मूल्य पर माल बेचा जाए। प्रशासन की ओर से व्हीकल पास बनाए जा रहे हैं, तत्काल पास बनवाकर दो दिन के अंदर माल मंगवा लें। वहीं दूसरी टीम ने आलोक कुमार और अनिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में किराना की दुकानों की जांच की। इसमें हिदायत दी कि जिस सामान की किल्लत हो रही है, वह मंगवा लें। निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामान न बेंचे। बताया कि अभियान 14 अप्रैल तक चलेगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।