उरई जालौन। जिले के माधौगढ़ में पांच विद्युत कर्मियों के आग में झुलसने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत टाटा विभाग के विद्युत कर्मचारी व गांव के युवकों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद मारपीट भी हुई। ग्रामीणों के आ जाने पर मामला रफा दफा कर दिया गया। इसके बाद टाटा विभाग के कर्मचारी खाना बनाने लगे। शरारती युवक ने चूल्हे में पेट्रोल डाल दिया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण लिया। खाना बना रहे पांच युवक बुरी तरह से झुलस गए। ग्रामीणों ने युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाल जेपी पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुरा में पं. दीनदयाल विद्युत परियोजना के तहत हर घर बिजली को लेकर टाटा प्रोजक्ट द्वारा विद्युत लाइन डाली जा रही है। सोमवार रात टाटा प्रोजक्ट के कर्मचारी टिकू (32) पुत्र रघुवीर, प्रिंस (30) पुत्र पप्पू, कपिल (30) पुत्र मोतीलाल, अमित (20) पुत्र सुरेन्द्, अशूं (19) पुत्र पुनू सभी निवासी काशी खेड़ा थाना कोतवाली ने गांव के अज्ञात युवकों के साथ शराब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।