जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से चार और संक्रमित पाए गए हैं। चारों मामले श्रीनगर में दर्ज किए गए हैं। इनमें से दो का विदेश यात्रा का इतिहास भी है, जबिक शेष दो संक्रमित हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे हैं। इसी के साथ केद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 18 हो गई है। वहीं केद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आने के बाद से प्रशासन और भी सख्त हो गया है। श्रीनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी धर्मों के पूजा स्थलों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में आज यानी कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए भी लोग इकट्ठा नहीं हुए। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकलें। वहीं घरों से बाहर निकलने वालों के आईडी कार्ड देखने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।