भोपाल। खबर है कि कोरोना चलते इंग्लैंड से आए 4 लोगों को भोपाल के होटल में आइसोलेटेड किया गया है। ये चारों भारतीय हैं और इंग्लैंड में ये कोरोना पीड़ित मरीज के साथ कार में घूमे थे। इस बात की सूचना मिलने पर भोपाल का स्वास्थ्य विभाग होटल पहुंचा, इनके साथ भोपाल कलेक्टर भी मौजूद थे। अब इन चारों को अलग-अलग कमरों में आइसोलेटेड कर दिया गया है और ये लोग अगले कुछ दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम के संरक्षण में रहेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।