हरदोई। एक तरफ सरकार लाकडाउन घोषित करके कोराना वाइरस से फैली महामारी को रोकने का भरसक प्रयास कर रही है। दूसरी ओर अधिकांश उपभोक्ता एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान अपेक्षित दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। आवश्यक एवं रोज मर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिये बाजार गये अधिकांश उपभोक्ता सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते तथा संबंधित दुकानदार भी ग्राहकों से आवश्यक दूरी बनाने के लिये न कोई प्रयास करते हैं और न ही कोई दिशा निर्देश ही देते हैं। मुख्य बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर कुछ ग्राहक बिल्कुल पास पास सटे हुए खड़ होकर दुकानदार से औषधियां मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मेडिकल स्टोर संचालक उपभोक्ताओं के हाथ सैनीटाइज कराने के लिए सैनीटाइजर भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं तथा नगर में कोई भी मेडिकल स्टोर खरीदी गई दवा का बिल सामान्यतः ग्राहकों को नहीं देते कुछ मेडिकल स्टोर मांगने पर भी पक्का बिल नहीं देते तथा ग्राहकों से मनमाने दाम बसूल रहे हैं। मोहल्ला चैंक स्थित बैंक आफ इंडिया के सामने कई बैंक उपभोक्ता जिनमें महिलायें भी शामिल थी वह भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रही थीं। बैंक का कोई कर्मी भी इस संबंध में उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास करते नहीं दिखा। सब्जी मंडी में भी कुछ इस तरह की स्थिति दिखाई पड रही थी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।