देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या 645 के पार जा पहुंची है। वहीं गुजरात में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक यहां कुल 43 पॉजिटिव मामले देखने कों मिले हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी गुजरात के हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर की प्रिंसिपल सेकेरेट्री जयंती रवि ने दी। कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बाद केरल में कोरोना वायरस के 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।