गोरखपुर। कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन किए गए यूपी के 16 शहरों में से एक गोरखपुर में प्रशासन ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़कों को जगह-जगह सील कर दिया गया है। सुबह 9.30 बजे तक खरीदारी की छूट दिए जाने पर बाजारों में भारी भीड़ जुट गई थी लेकिन उसके बाद प्रशासन ने सख्ती से काम लिया। घर से बाहर निकले लोगों को जगह-जगह रोककर वापस घर भेजा जा रहा है। कमीश्नर जयंती नर्लिकर, एडीजी दावा शेरपा, डीआईजी रेंज राजेश मोदक सहित तमाम अधिकारियों ने खुद शहर का राउंड लगाया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।