गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड पर सवारी गाड़ियों का संचलन बन्द होने के फलस्वरूप बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज खण्ड पर सवारी गाड़ियों के संचलन समय में परिवर्तन किया गया था । 01 जुलाई,2019 से प्रचलित समय सारणी के अनुसार मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड पर 23 मार्च,2020 से सवारी गाड़ियों का पुनः संचलन शुरू किया जायेगा। बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड खण्ड पर भी गाड़ियाँ 01 जुलाई,2019 से प्रचलित समय सारणी के अनुसार चलेंगी।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।