नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के आंगनवाडियों के किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं पहुंच रहा पैकेट फूड, विभाग में किसी भी अधिकारी, वर्करों, हेल्पर के लिए नहीं है मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था। जी हां दिल्ली सरकार भले ही कारोना महामारी से निपटने के लिए लाख दावे कर ले लेकिन, उसके ही एक विभाग महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ीओ में हजारों टीचरों, वर्करों सहित हेल्परों पर कॉरॉना का सक्रमण होने का खतरा बना हुआ है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।