देवरिया। विकास कार्यो को समयबद्वता के साथ पूर्ण करायें, जिससे उनका लाभ आम जन को समय से मिल सके, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही कदापि नही होनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक दौरान दिये। उन्होने कहा कि जो विकास कार्य अवशेष है, उन्हे तत्काल तेजी से पूर्ण करायें। उन्होने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज, समाज कल्याण, विधुत विभाग, नलकूप, सिचाई, जल निगम, शिक्षा, वन विभाग, आॅगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने हैण्डपम्प स्थापना का कार्य मार्च तक पूर्ण किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने आवंटित बजट का पूर्णतः सदुपयोग करते हुए उसे 31 मार्च तक व्यय सुनिश्चित कर लें। किसी भी दशा में कोई बजट समर्पण की स्थिति में न रहे। साथ ही उन्होने आई0जी0आर0एस0 व मुख्यमंत्री व शासन सन्दर्भो को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किये जाने पर सभी विभागों को निर्देश दियें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।