देवरिया| जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागूलॉक डाउन हेतु जनसुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें यथा- फल, सब्जी, दूध, किराना व मेडिकल स्टोर सुबह 5 बजे से पूर्वान्ह 9.30 बजे तक खुलेंगी| इस अवधि में जनसामान्य आवश्यक सामान क्रय कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो| उन्होंने यह भी कहा है कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें| जो भी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाये बनायी गयी है, उसमे सभी सहयोग करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके|
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।