इन्दौर । क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध अस्त्र शस्त्र से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गंगोत्री बिहार कालोनी के पास निगरानी रखकर पतासाजी की जहां 5 व्यक्ति छुपकर सिगरेट का नषा करते हुये पिस्टल चाकू से हमला कर पापड़ वाले सेठ के यहां डकैती डालने के संबंध में कार्ययोजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते है मौके पर से पांचो संदेहियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम कृष्णा उर्फ सोनू गुजरे बैतूल हाल इंदौर, गोपाल बासिंदे, विशाल चौहान, प्रदीप सेन दतिया, राहुल उर्फ कपिल पाटिल बैतूल इंदौर का होना बताये। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 पिस्टल मय कारतूस, 1 कट्टा 315 बोर मय कारतूस, लोहे का स्प्रिंग वाले 2 चाकू, 1 सब्बल, आदि अवैध अस्त्र शस्त्र बरामद हुये हैं जिन्होंनें पूछताछ में डकैती की योजना बनाना कबूल किया तथा रात आज 420 पापड़ वाले सेठ, के यहां डकैती डालने वाले थे। पुलिस टीम को समय रहते सूचना मिलने पर कार्यवाही करते सभी आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 109/20 धारा 399, 402, भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।