ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले प्रिंस चार्ल्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। लगातार मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली। ब्रिटेन के डाउनिंग स्ट्रीट से मिली जानकारी के मुताबिक उनमें वायरस के माइल्ड लक्षण दिखे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक बोरिस जॉनसन आइसोलेशन में रहते हैं देश भर में कोरोना से बचाव के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। दूसरी तरफ स्पेन में भी कोरोना के तेजी से मामले भी बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 769 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को स्पेन में 655 लोगों की मौत हुई थी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।