भोपाल। प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गर्ई है। उल्लेखनीय है 4 पॉजिटिव मरीज जबलपुर में दो दिन पहले मिले थे। जबकि पांचवां एयरपोर्ट पर आज ही मिल है व अब 1 पॉजिटिव मरीज प्रोफेसर कॉलोनी में मिला है। मरीज तीन दिन पहले लंदन से भोपाल लौटा था। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक 26 वर्षीय युवती लंदन में एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। वह 17 मार्च की सुबह लंदन से दिल्ली आई थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर युवती की स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था। यहां से युवती शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर भोपाल आई थी। रविवार दोपहर को युवती के परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से संपर्क कर, कोरोना जांच की मांग की थी। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने प्रोफेसर कॉलोनी जाकर कोरोना जांच के लिए युवती के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया था, जिसे जांच के लिए एम्स भोपाल भेजा गया था। जहां से युवती की जांच रिपोर्ट कोरोना कोविड - 19 पॉजिटिव आई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।