बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। शुक्रावर को सिवान और पटना में एक-एक नए मरीज मिलने से हडकंप मच गया। अब राज्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है। आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया है कि गुरुवार को दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट सस्पेक्टेड की श्रेणी में थीए उसे कंफर्म कर लिया गया है। दोनों मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। दोनों मरीज एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं। इस तरह से पटना एनएमसीएच के संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज़ भर्ती हैं। खेमनीचक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज एम्स में कोरोना पॉजिटिव मृतक युवक के संपर्क में आए एक और अस्पताल कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तो वहीं दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट सीवान जिले के एक युवक की आई है जो ओमान से लौटा था।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।